3 Important Yogas of Venus: शुक्र ग्रह के ये 3 योग जीवन में देते हैं खूब पैसा | SJ । Astro Tak
3 Yogas of Venus give a lot of money in life: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को ऐश्वर्य, प्रेम, सुंदरता, कला, भोग-विलास और वैवाहिक सुख का कारक माना गया है. अगर कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थिति में हों और विशेष रूप से कुछ खास भावों में विराजमान हों, तो यह व्यक्ति के जीवन में धन, वैभव और सुख-समृद्धि की वर्षा कर सकते हैं. इस योग को शुक्र योग कहा जाता है. शुक्र ग्रह को अंग्रेजी में ‘वीनस’ कहते हैं. यहां हम जानेंगे कि कौन-से 3 भाव ऐसे हैं, जहां शुक्र ग्रह का विराजमान होना जीवन में ‘छप्पर फाड़’ धन और ऐश्वर्य देता है? साथ ही, हम यह भी समझेंगे कि अन्य कौन-से भावों में शुक्र की उपस्थिति जीवन को कलात्मक, आकर्षक और सुखमय बनाती है?... तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जानते हैं कि, शुक्र ग्रह के कौन से 3 योग जीवन में खूब पैसा देते हैं ?...