फ्रांस से केदारनाथ पहुंचा भक्तों का दल, मंत्रोंच्चारण से बांधा समा । Baba Kedarnath । Astro Tak
Devotees reached Kedarnath from France: केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह सात बजे वैदिक मंत्रोचारण और पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. इस मौके पर मंदिर परिसर में बाबा के भक्तों पर हेलीकॉटर से पुष्प वर्षा की गई. केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के पहले दिन 10 हजार श्रद्धालु पहुंचे. साथ ही फ्रांस से केदारनाथ भक्तों का दल भी पहुंचा, मंत्रोंच्चारण से बांधा समा ...