Mars Remedies: कुंडली में कमजोर मंगल देता है ये गंभीर बीमारी | Shailendra Pandey | Astro Tak । SJ
मंगल ग्रहों में, सेनापति माना जाता है. शक्ति, ऊर्जा, आत्मविश्वास और पराक्रम का स्वामी है. इसका मुख्य तत्त्व अग्नि तत्व है और इसका मुख्य रंग लाल है. ताम्बा इसकी धातु है और जौ इसका अनाज. जमीन और जमीन से निकलने वाली चीज़ों पर मंगल का ही प्रभाव होता है. मेष और वृश्चिक इसकी राशियां हैं. मंगल मकर राशि में सबसे ज्यादा मजबूत होता है और कर्क राशि में सबसे ज्यादा कमजोर...आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, कुंडली में कमजोर मंगल कौन सी गंभीर बीमारी देता है...