Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर राशिनुसार करें दान, चमक जाएगी किस्मत, मेष से कन्या तक । SJ
Akshay Tritya Mahatav: वैशाख माह, शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. अक्षय तृतीया पर खरीदारी के साथ दान-पुण्य का विशेष महत्व रहेगा. इस दिन कई लोग सोना या चांदी खरीदते हैं पौराणिक मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर किए गए पुण्य कार्यों जैसे जप-तप यज्ञ पितृ-तर्पण दान-पुण्य आदि का फल जीवन भर बना रहता है. यही कारण है कि इसे अक्षय तृतीया के नाम से जाना जाता है. ऐसे में अगर आप इस खास दिन पर घर के इस स्थानों पर दीपक जलाते हैं तो इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है...आइए ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय ज जी से जानते हैं कि, अक्षय तृतीया पर राशिनुसार करें दान, चमक जाएगी किस्मत, मेष से कन्या तक...