Astrology: If you are getting cheated repeatedly then try these remedies.
Astrology : विश्वास और धोखे के बारे में बताती है....राहु कल्पना और भ्रम पैदा करता है...इसका ज्यादा प्रभाव होने से धोखे की संभावना बढ़ जाती है...बुध भी चतुराई और छल फरेब को जन्म देता है...नकारात्मक बुध हो तो भी व्यक्ति धोखे का शिकार हो जाता है...चन्द्रमा और बृहस्पति व्यक्ति की धोखे से रक्षा करते हैं...मजबूत और शुभ शनि भी व्यक्ति को बचा ही लेता है... तो आइए ज्योतिर्विद प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं की धोखे से बचने के लिए क्या उपाय करें...