Bajrang Baan : हर संकट को दूर करता है बजरंग बाण, जानिए पाठ करने का सही तरीका । SJ। Astro Tak
Bajrang Baan : बजरंग बाण और हनुमान चालीसा भले ही दो प्रार्थनाएं ही हैं और दोनों हनुमान जी को ही समर्पित है लेकिन दोनों प्रार्थनाओं का उद्देश्य, रचना, शैली और ऊर्जाएं अलग-अलग हैं। हनुमान चालीसा एक सौम्य और मधुर चौपाइयां हैं, जो हनुमान जी की प्रशंसा में लिखी गयी हैं, वहीं बजरंग बाण एक शक्तिशाली मंत्र है, जो नकारात्मक शक्तियों के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करता है। बजरंग बाण में सारे बीज मंत्रो का स्तोत्र है, जो यंत्र, तंत्र, मंत्र से ही नहीं बल्कि बीमारियों में भी सुरक्षा प्रदान करता है। बीज मंत्रों से बना स्तोत्र बेहद शक्तिशाली होता है, जो एक शस्त्र के बाण की तरह सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हनुमान चालीसा का पाठ कोई भी, कभी भी कर सकता है लेकिन बजरंग बाण का पाठ करने के लिए मन का मजबूत और शुद्ध रहना जरूरी है....आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, क्या है हनुमान चालीस और बजरंग बाण