Balram Jayanti 2025: कैसे करें भगवान बलराम की पूजा ? । Shailendra Pandey । Astro Tak
Balram Jayanti 2025: हर वर्ष भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को बलराम जयंती मनाई जाती है. इस दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम जी की पूजा की जाती है. बलराम जी को बलदाऊजी भी कहा जाता है. बलराम जी, भगवान कृष्ण के ज्येष्ठ भ्राता थे. ब्रजवासी बलराम जी को ब्रज के राजा के रूप में भी पूजते हैं. ब्रजवासीगण दाऊ जी का जयकारा लगाते हुये कहते हैं...आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, भगवान बलराम की पूजा कैसे करें ?