Budh Vakri in Kark Rashi 2025: क्या हैं बुध ग्रह के वक्री होने के प्रभाव और उपाय ? । TJ । Astro Tak
Budh Vakri Kark 2025: Budh Vakri 2025: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को व्यापार और बुद्धि का दाता माना गया है. आपको बता दें कि नवंबर के महीने में बुध ग्रह वक्री होने जा रहे हैं. मतलब वह अब उल्टी चाल चलेंगे. जिसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा...तो आइए ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, ग्रहों के राजकुमार बुध वक्री हो रहे हैं, 12 राशियों पर क्या असर होगा और इनको राजयोग मिलेगा या होंगे बर्बाद ? बुध का कर्क राशि में वक्री होने से मेष से मीन राशि वालों पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?...