सरकारी नौकरी पाने की संभावना होगी प्रबल, करें ये विशेष उपाय | Praveen Mishra | Astro Tak
नौकरी का मुख्य कारक शनि होता है पर नौकरी पाने में अन्य पाप ग्रहों की भी भूमिका होती है. कुंडली का छठवां और ग्यारहवां भाव नौकरी से सीधे सम्बंधित होते हैं. इनके स्वामी भी नौकरी पाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं. कुंडली में अग्नि और पृथ्वी राशियां नौकरी पाने में खूब सहायता करती हैं....आइए आज ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, सरकारी नौकरी पाने की संभावना होगी प्रबल, करें ये विशेष उपाय