chhath puja 2024: क्यों खास है इस बार का छठ पर्व ।Why is this year's Chhath festival special।
Chhath puja 2024: नहाय-खाय को छठ पूजा की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। इस दिन व्रत करने वाले व्यक्ति किसी पवित्र नदी या तालाब में स्नान करते हैं और प्रसाद के रूप में कच्चे चावल, चने और लौकी की सब्जी भोजन के तौर पर ग्रहण करते हैं। यह भोजन शुद्ध और पवित्र माना जाता है...आईए जानते है कि क्यों खास है इस बार का छठ पर्व (Why is this year's Chhath festival special)..