Chhathi Maiya Ki Puja 2025: छठी मैया के पूजन से मिलते हैं ये 5 आशीर्वाद | Chhath Puja | Astro Tak
Worshiping Chhathi Maiya bestows these 5 blessings: हिंदुओं का प्रमुख त्योहार छठ पूजा 25 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. ये पर्व पूरे 4 दिनों तक चलता है. जिसमें सूर्य देव की उपासना की जाती है. इस पर्व की खास रौनक बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पड़ोसी देश नेपाल में देखने को मिलती है. छठ पूजा करने से छठी मैया प्रसन्न होकर सभी की मनोकामनाएं पूर्ण कर देती हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार छठी माता को सूर्य भगवान की बहन कहा जाता है. छठी मैया का पूजा करने से नि:संतान दंपत्तियों को संतान सुख की प्राप्ति होती है. छठी मैया संतान की रक्षा करती हैं और उनके जीवन को खुशहाल रखती हैं. छठी मैया की पूजा से सैकड़ों यज्ञों के फल की प्राप्ति होती है. परिवार में सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए भी छठी मैया का व्रत किया जाता है. छठी मैया की पूजा से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं... ऐसे में ज्योतिर्विद वान्या आर्या जी से और ज्योतिर्विद नितिशा मल्होत्रा जी से जानते हैं कि, छठी मैया के पूजन से कौन-से 5 आशीर्वाद मिलते हैं ?...