देसी या इटैलियन मूंगा, जानें कौन सा रत्न देता है ज्यादा लाभ | Shailendra Pandey | AstroTak
कुंडली के अनुसार रत्न धारण करना सदा लाभप्रद होता है. रत्न धारण करते समय लग्न कुंडली, ग्रहदशा, अन्तर्दशा का भी ध्यान रखना चाहिए. साधारणत: लग्न कुंडली में शुभ भावों के ग्रहों की स्थिति के अनुसार ही रत्न धारण करें. रत्नों के प्रभाव को लेकर प्राचीन समय से ही बहुत मान्यताएं प्रचलित हैं. ज्योतिष शास्त्र में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में शुभफल प्राप्त करने के लिए रत्नों को धारण करने के बारे में बताया गया है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, कौन सा रत्न ज्यादा लाभ देता है, देसी या इटैलियन मूंगा...