Dhanteras 2025: धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त, जानें किस देवी-देवता का करें पूजन ? । PM । Astro Tak | Tak Live Video

Dhanteras 2025: धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त, जानें किस देवी-देवता का करें पूजन ? । PM । Astro Tak

Dhanteras 2025: हर वर्ष, कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को हम धनतेरस मनाते हैं. धनतेरस पांच दिवसीय दिवाली के त्योहार का पहला दिन होता है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि, यह पर्व आखिर कब से शुरू हुआ ? धनतेरस की पूजा विधि क्या है ? धनतेरस से जुड़ी कौन-कौन सी कथाएं हैं ? इस दिन क्या खरीदना शुभ और क्या अशुभ होता है ? धनतेरस पर दीपदान क्यों और कैसे करते हैं ?....इन सब सवालों के जवाब इस वीडियों में ज्योतिष और धर्म के जानकार प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है और जानें किस देवी-देवता का पूजन करें ?...