क्या आपके मगंल का कार्य में भी आती है बाधा | Shailendra Pandey | AstroTak
Mangal Karya : शुभ कार्यों की शुरुआत सिर्फ मन से नहीं, ग्रहों की रज़ामंदी से होती है। जब ब्रह्मांड की चाल साथ देती है, तब ही जीवन में मंगल की राहें खुलती हैं। ऐसे में सवाल उठता है, कौन से ग्रह बनाते हैं रास्ता आसान? किनकी कृपा से होते हैं सारे शुभ कार्य सफल? चलिए जानते हैं ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से की किन ग्रहों का साथ लाता है सौभाग्य और समृद्धि की सौगात और मगंल का कार्य में कब आती है बाधा ?