Budh Asta 2025 Ka Business Par Prabhav: व्यापार में भारी ग्रहण, 3 राशि वालों को लगेगा बड़ा झटका। MJ
Budh Asta 2025 Prabhav On Business: ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि, संचार, कौशल, व्यापार आदि का कारक माना जाता है. कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होने पर व्यक्ति के सोचने-समझने की क्षमता कम हो जाती है, व्यापार में लाभ नहीं होता और किसी विषय पर विश्लेषण करने में कठिनाई आती है. अगस्त में बुध देव अस्त हो जाएंगे और कई राशियों पर इसका प्रभाव पड़ेगा. बता दें कि चंद्रमा और सूर्य को छोड़कर सभी ग्रह वक्री, अस्त या उदय होते हैं. जब कोई ग्रह सूर्य से 12 अंश आगे या 12 अंश पीछे होता है, तब वह अस्त होता है. जब किसी बड़े ग्रह के प्रभाव में छोटा ग्रह आता है तो छोटे ग्रह का प्रभाव शून्य हो जाता है, इसलिए ज्योतिष शास्त्र में उसे अस्त कहा जाता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, कन्या राशि में बुध अस्त होने से किन 3 राशि वालों को बड़ा लाभ होगा ...