Pitra Dosh Ke Prabhav & Upay: किस ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को पितृदोष कहते हैं । Shailendra Pandey
Pitru Dosh Ke Prabhav Se Bachne Ke Upay: जीवन की हर समस्या को पितृदोष से जोड़ दिया जाता है. आकस्मिक बाधाओं के होने की बात कही जाती है. विवाह में विलम्ब और विवाह न होने की बात कही जाती है. स्वास्थ्य की समस्याओं और दुर्घटना की बात कही जाती है.वास्तव में पितृदोष जैसी कोई चीज़ नहीं होती. पूर्वजन्म या शाप जैसी चीज़ें ज्योतिष में जरूर होती हैं. राहु के नकारात्मक प्रभावों को ही हम पितृदोष कह देते हैं. अगर पूर्वजन्म के कर्मों का प्रभाव है तो वह राहु से पता चल जाता है. इस तरह के शाप या बाधा होने पर राहु से सम्बंधित उपाय करने चाहिए.