Gemstone Diamond: हीरा रत्न पहनना किसके लिए होता है लाभकारी ? | Shailendra Pandey | Astro Tak
Diamon Ratna | Venus Gemstone Diamond | Gemstone For Venus | Ratna For Venus | Shukra Grah | Gemstone Diamond: शुक्र का रत्न हीरा बहुत ही लाभकारी होता है. ज्योतिष बता रहे हैं कि शुक्र से लाभ लेने के लिए और जीवन में ग्लैमर बढ़ाने के लिए यह रत्न अचूक होता है. परंतु बिना जानकारी या सलाह के हीरा धारण करना जीवन में विध्वंस मचा सकता है. यह शुक्र का रत्न है. यह तीव्र गति से प्रभाव देता है. नपुंसकता, दुर्बलता, मधुमेह और आँखों के लिए लाभकारी होता है. इसे चांदी या प्लेटिनम में धारण करें. मध्यायु के बाद हीरा ना पहनें...आइए अब ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, हीरा रत्न पहनना किसके लिए लाभकारी होता है ?...