9 जुलाई को गुरु होंगे उदय, क्या होगा 12 राशियों पर असर और देश-दुनिया का हाल ? । VJ। Astro Tak
Guru Uday 2025: बृहस्पति ग्रह 12 साल बाद मिथुन राशि में उदय होने जा रहे हैं. बृहस्पति के उदय के साथ, सभी राशियों के जीवन में बड़े उतार-चढ़ाव आएंगे. कुछ लोगों को बृहस्पति के उदय से लाभ होगा, जबकि कुछ राशियों के लोग नुकसान से डर रहे हैं. आज हम आपको उन राशियों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं...ज्योतिर्विद वान्या आर्या जी से जानते हैं कि, 9 जुलाई को गुरु उदय होंगे तो 12 राशियों पर क्या असर होगा और देश-दुनिया का हाल क्या होगा ?....