Hand Lines Knowledge: हाथ की रेखाओं से चंद्रमा को कैसे जानें ? | Shailendra Pandey | Astro Tak
How to know the Moon from the lines on the hand?: अगर चंद्रमा का पर्वत ज्यादा उभार लिए हुए है तो व्यक्ति कल्पनाशील होता है. हथेली के चारों ओर कुछ उभरे हुए स्थल होते हैं, उन्हें पर्वत कहा जाता है. यह उंगलियों और अंगूठे के मूल और हथेली के कोनों पर स्थित होते हैं. पर्वत मनुष्य की आत्मा के रहस्यों की कुंजी कहे जाते हैं. इनकी ज्यादातर योजनाएं धरी रह जाती हैं. इस पर्वत का दबा होना मन को कमजोर करता है. व्यक्ति मलिन और उदास रहता है. ज्यादातर नकारात्मक विचारों से घिरा रहता है. चंद्र पर्वत पर बहुत सारी रेखाएं व्यक्ति को चिंतित रखती हैं...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, हाथ की रेखाओं से चंद्रमा को कैसे जानें ?...