सबसे सुंदर साध्वी के नाम से वायरल हुई हर्षा रिछारिया की पूरी कुंडली । Harsha Richaria | Astro Tak | Tak Live Video

सबसे सुंदर साध्वी के नाम से वायरल हुई हर्षा रिछारिया की पूरी कुंडली । Harsha Richaria | Astro Tak

Harsha Richhariya: महाकुंभ की मॉडर्न साध्वी की तस्वीरों ने मचाया तहलका, भोपाल-ऋषिकेश या बुंदेलखंड, क्या है हर्षा रिछारिया की सच्चाई? महाकुंभ का आज तीसरा दिन है. जिसमें हर रोज करोड़ों लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. कुंभ में ग्लैमरस की दुनिया से जुड़ी हस्तियां भी आस्था में डुबी हुई हैं.कुंभ से साध्वी हर्षा रिछारिया का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गले में रुद्राक्ष और फूलों की माला और ललाट पर तिलक लगाए दिख रही हैं. जिसमें उन्होंने बताया है कि मैं उत्तराखंड से हूं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं. एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे जो भी करने की जरूरत थी, उसे पीछे छोड़ दिया और इस मार्ग को अपनाया. उन्होंने आगे बताया कि भक्ति और ग्लैमर में कोई विरोधाभास नहीं है.