Hast Rekha Gyan: शनि रेखा हाथों में दिखी तो समझो किस्मत जगी | Raajpurohit Madhur Ji | Astro Tak
Hast Rekha Gyan: शनि पर्वत दबा हो और हथेली पर चमड़ी खराब हो तो यह शनि के अनिष्ट प्रभाव को दर्शाता है। जिस व्यक्ति के हाथ में शनि की उंगली सीधी और लम्बी हो तो यह उसके अच्छे भाग्य की सूचना होती है। अगर बीच वाली मध्यमा शनि की उंगली टेढ़ी हो तो व्यक्ति के गुण, अवगुण में बदल जाते हैं, दुर्भाग्य उसका पीछा नहीं छोड़ता.....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद राजपुरोहित मधुर जी से जानते हैं कि, शनि रेखा हाथों में दिखी तो समझो किस्मत जगी ..