Health And Astrology: क्या आपकी कुड़ली दे रही है रोगों की चेतावनी ।TJ।Astro Tak
Health And Astrology: ज्योतिष शास्त्र एक ऐसा विषय है जिसके आधार पर किसी भी व्यक्ति के वर्तमान, भूतकाल और भविष्य तक की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। और तो और इस बात का भी पता लगाया जा सकता है कि अमुक व्यक्ति कौन सी बीमारी से कब पीड़ित होने वाला है। ज्योतिष के मुताबिक रोगों का संबंध ग्रहों से होता है क्योंकि हर ग्रह शरीर के किसी न किसी हिस्से को प्रभावित करता है...