Horoscope Based Investment: अलग-अलग राशि के लोग निवेश से कैसे पाएं लाभ ? । Shailendra Pandey | Astro Tak
Horoscope Based Investment: आचार्य चाणक्य का कहना था कि व्यक्ति को पैसा तिजोरी में नहीं रखना चाहिए, बल्कि उसे निवेश करना चाहिए क्योंकि निवेश करने से धन बढ़ता है और तिजोरी में रखने से धन धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है. इसका सीधा और स्पष्ट मतलब यही है कि आप अपने धन में से जो भी राशि बचाते हैं, उसे घर में रखने की बजाय कहीं इन्वेस्ट कीजिए...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से राशिनुसार जानते हैं कि, अलग-अलग राशि के लोग निवेश से कैसे लाभ पाएं ?...