कैसे बने भगवान विष्णु, शालिग्राम ? | Shailendra Pandey | Astro Tak #lordvishnu
How Lord Vishnu became Shaligram ? : हिंदू धर्म में भगवान शालिग्राम की पूजा का विशेष महत्व है. धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शालिग्राम जी जगत के पालनहार श्री हरि विष्णु का विग्रह स्वरूप हैं. ये काले रंग के गोल चिकने पत्थर के स्वरूप में होते हैं. इन्हीं के साथ तुलसी जी का विवाह हुआ है. हिंदू धर्म को मानने वाले ज्यादातर लोगों के पूजा स्थान पर शालिग्राम जी स्थापित होते हैं....आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, भगवान विष्णु , शालिग्राम कैसे बने ?...