बच्चे कैसे बनते हैं संस्कारी ? जानें रहस्य ! आयु अनुसार किन बातों का रखें ध्यान ? । SJ । Astro Tak
Manners in Children । Astrology Tips: जन्म से लेकर 21 वर्ष तक मुख्य रूप से संस्कारों का निर्माण होता है. इस अवस्था में पड़ी हुई आदतें ही आगे चलकर संस्कार का रूप ले लेती हैं. कहते हैं बच्चे के संस्कार उसके खुद के जीवन की ही नहीं बल्कि पूरे समाज की दिशा और दशा तय करते हैं. बच्चों में ज्यादातर संस्कार उनके मां-बाप से आते हैं और संस्कारों को विकसित करने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका होती है. बचपन में दिए गए संस्कार व्यक्ति के साथ आजीवन रहते हैं. इसलिए बच्चों को सही संस्कार देना अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाता है. मां-बाप के अलावा कई और भी ऐसी चीजें हैं जों बच्चे के संस्कार तय करती हैं....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं, बच्चे संस्कारी कैसे बनते हैं ? आयु अनुसार किन बातों का रखें ध्यान ? जानें रहस्य !...