Mahashivratri 2025: नागा साधु कैसे करते हैं शिवरात्रि पर पूजा-उपासना ? । AstroTak | Tak Live Video

Mahashivratri 2025: नागा साधु कैसे करते हैं शिवरात्रि पर पूजा-उपासना ? । AstroTak

Naga Sadhus । Mahashivratri 2025 Upay। Mahashivratri 2025: नागा साधु भगवान शिव की पूजा के दौरान उन्हें जल और बेलपत्र के अलावा भस्म अर्पित करते हैं. नागा साधुओं में यह माना गया है की शिवलिंग पर भस्म चढ़ाने के बाद ही वह उस भस्म को अपने शरीर पर लगाते हैं ताकि शिव ऊर्जा का संचार हो. नागा साधुओं की पूजा का प्रमुख भाग उनका हठ योग और उनकी कठिन तपस्या होती है...आइए जानते हैं कि, नागा साधु कैसे शिवरात्रि पर पूजा-उपासना करते हैं ?.