माथे की लकीरों से कैसे जानें भाग्य ? माथे पर कितनी लकीरों का होना शुभ होता है ? | SJ | Astro Tak
Lines on your forehead: माथे की लकीरें शुद्ध रूप से आर्थिक स्थिति और भाग्य के बारे में बताती हैं. यह लकीरें व्यक्ति के नाम-यश के बारे में भी बताती हैं. मस्तक की लकीरें या बिल्कुल सुबह देखनी चाहिए या पूरे मस्तक पर चन्दन लगाकर देखनी चाहिए...आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, माथे की लकीरों से भाग्य कैसे जानें ? और माथे पर कितनी लकीरों का होना शुभ होता है ?...