दीपावली की रात कैसे बनाएं धन की पोटली ? जानिए इसमें लगने वाली जरूरी सामग्री | Praveen Mishra
Dhan Varsha Potli Vidhi: वास्तु शास्त्र के अनुसार पोटली को लाल, या पीले रंग के कपड़े से बना सकते हैं. धन लक्ष्मी की इस पोटली में सबसे पहले चांदी का एक सिक्का रखें. ध्यान रखें कि इस सिक्के में भगवान गणेश और मां लक्ष्मी का प्रतिमा बनी हो. धन लक्ष्मी की पोटली में सिक्के के अलावा कमलगट्टे के बीज, साबुत धनिया और साबुत चावल डालें....आइए ज्योतिष और धर्म के जानकार प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, दीपावली की रात धन की पोटली कैसे बनाएं ? और इसमेंं लगने वाली जरूरी सामग्री क्या है ?...