स्नान से ग्रहों की बाधा कैसे करें दूर ? जानें जल में क्या डालकर करें स्नान ? । SJ | Astro Tak
Nahane ke Upay: स्नान ना करने से चन्द्रमा और शुक्र कमजोर होते हैं. इससे मानसिक स्थिति और सुख पर ख़राब असर पड़ता है. हम दैनिक जीवन में सामान्य ठंढे या गुनगुने जल से स्नान करके लाभ लेते हैं...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, क्या स्नान से ग्रहों की बाधा दूर हो सकती है ? जानें जल में क्या डालकर करें स्नान ?...