पिता से मतभेद और विवाद बना रहता है तो शुरू करें 4 कार्य, रिश्तों में आएगी मिठास | PM । Astro Tak
Son and Father Relationship: कई बार हमने देखा है की घरों में बिना बात के ही लड़ाई झगड़े होने लगते हैं. इसके कारण घर का खराब वास्तु भी हो सकता है. यदि पिता और पुत्र में भी लगातार लड़ाई झगड़े रहते हैं तो इसका कारण घर का खराब वास्तु हो सकता है...तो ऐसे में आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, पिता से मतभेद और विवाद बना रहता है तो कौन से 4 कार्य शुरू करें जिससे रिश्तों में मिठास आएगी ?...