Struggle in life: जीवन में संघर्ष बहुत ज्यादा हो तो ये 5 उपाय जरूर करें | Astro Tak । PM
Struggle: हिंदू धर्म में धन की देवी का स्थान मां लक्ष्मी को प्राप्त है. माना जाता है कि अगर एक बार मां लक्ष्मी की कृपा किसी व्यक्ति पर बरस गई तो उस व्यक्ति के जीवन से सभी दुख-परेशानियां खत्म हो जाती हैं और कभी भी उसे धन की कमी नहीं होती है. इसलिए लोग मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते हैं. संघर्ष जीवन की एक कसौटी है जो अंत में विजय का द्वार खोलती है और समस्या का समाधान करती है. संघर्ष का जीवन जीना है तो भूल को भूलना सीखना होगा...आइए ज्योतिषी प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, जीवन में संघर्ष बहुत ज्यादा हो तो ये 5 उपाय जरूर करें.....