गाय का महत्व और लाभ | Shailendra Pandey | AstroTak
Significance of Cow : सनातन परंपरा में पूजनीय मानी जाने वाली गाय जिसे हम मां कहकर बुलाते हैं, उसकी पूजा का बहुत महत्व है. मान्यता है कि एक गाय में कई देवी-देवता निवास करते हैं. यही कारण है कि जिस घर में गाय की सेवा होती है, उस घर से जुड़े सारे दोष दूर होते हैं. हिंदू धर्म ग्रंथों में गाय की महिमा का बहुत बखान करता है. गाय से जुड़ी सभी चीजें जैसे दूध, दही मक्खन, घी, गोबर, गोमूत्र आदि सभी चीजों का प्रयोग किया जाता है. गोमाता का सिर्फ धार्मिक ही नहीं बल्कि ज्योतिषीय महत्व भी है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, राशिनुसार जानें, गाय की सेवा कैसे करें मेष से मीन तक..