Chhath Mein Chupchap Kheer Ka Mahatva 2025: छठ में चुपचाप खीर का क्या है महत्व ? । VB । Astro Tak
Chhath Mein Chupchap Kheer Ka Mahatva 2025 । Chhath Puja 2025: छठ महापर्व सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि आस्था, श्रद्धा और आत्मसंयम का प्रतीक है. दिवाली के छह दिन बाद मनाया जाने वाला यह पर्व खासकर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है. इस दिन महिलाएं ना सिर्फ 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखती हैं, बल्कि सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर परिवार की खुशहाली और संतान की लंबी उम्र की कामना करती हैं...आइए पौराणिक ग्रंथों के हिसाब से ज्योतिर्विद विनोद भारद्वाज जी से जानते हैं कि, छठ में चुपचाप खीर का क्या महत्व है ?..