Mangla Gauri 2025: मां मंगला गौरी की पूजा का महत्व। Importance of Worshiping Mother Mangala Gauri
Mangla Gauri Vrat Vidhi 2025 । Sawan Maas 2025 Mangla Gauri Puja Upay: पवित्र महीना सावन में जितना महत्व सोमवार के दिन का है उतना ही मंगलवार के दिन का भी बताया गया है. सावन सोमवार के दिन जहां महादेव की पूजा की जाती है, वहीं सावन मंगलवार के दिन माता पार्वती के मंगलगौरी स्वरूप की पूजा होती है....तो आइए ऐसे में ज्योतिषी शेलैंद्र पाण्डेय जी से जानते हैं कि, सावन में मंगला गौरी का व्रत क्यों रखा जाता है, जानिए मां मंगला गौरी की पूजा का महत्व ? ...