Diwali 2024: व्यापारी और गृहस्थ लोग दिवाली पर किस लग्न में करें पूजा ? । #diwali #diwali2024
Diwali 2024: दिवाली का त्योहार देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ सभी मनाते हैं. रोशनी के इस त्योहार का इंतजार हर किसी को बेसब्री से रहता है. हिंदू धर्म में दीपावली के पर्व का विशेष महत्व है. प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के अमावस्या तिथि में दिवाली सेलिब्रेट की जाती है...ज्योतिर्विद अरविन्द शुक्ला जी से जानते हैं कि, व्यापारी और गृहस्थ लोग दिवाली पर किस लग्न में करें पूजा ?...