Is the change of zodiac sign of Venus, the giver of wealth, auspicious or inauspicious for Aries people? PM. Astro Tak
Shukra Gochar 2025 । Venus Transit 2025: शुक्र गोचर 31 मई को मेष राशि में होने जा रहा है. भौतिक सुख और भोग-विलास के कारक ग्रह शुक्र किसी एक राशि में 23 दिन तक रहते हैं और शुभ स्थान पर विराजमान होने पर जातक को सुख सुविधाओं का भरपूर लाभ देते हैं. व्यक्ति के वैवाहिक जीवन को सुखी बनाते हैं और उसका रुझान कला-साहित्य की ओर ले जाते हैं. अभी शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में हैं और 31 मई को मेष राशि में संचार करेंगे. शुक्र गोचर से मिथुन समेत 5 राशियों को धन संबंधी ढेरों लाभ मिलेंगे. ऐसे में विस्तारपूर्वक जानिए शुक्र गोचर किन राशियों के लिए शुभ होने वाला है...तो आइए ज्योतिर्विद प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, मेष राशि वालों के लिए धन के दाता शुक्र का राशि परिवर्तन शुभ या अशुभ है ?...