बृहस्पति शत्रु राशि में चलेंगे उल्टी चाल, 12 राशियों पर क्या होगा असर | Shailendra Pandey #brihaspati
Guru Vakri 2024 in Taurus: बृहस्पति देव को ज्योतिष में ज्ञान संतान तथा धन का कारक ग्रह कहा गया है, जिसकी कुंडली में बृहस्पति अच्छी स्थिति में होता है अथवा हंस महापुरुष राजयोग बनता है, ऐसा जातक जीवन में उन्नति प्राप्त करता है तथा ज्ञान तथा धर्म के क्षेत्र में विशेष तौर पर लाभ प्राप्त करता है बृहस्पति से प्रभावित जातक अच्छे शिक्षक होते हैं.बृहस्पति देव जब वक्री होते हैं तो ज्ञान संतान तथा धन संबंधित मामलों में कुछ उतार-चढ़ाव पैदा करते हैं और मार्गी होने तक उन परिस्थितियों को उलझा कर निष्कर्ष भी निकाल कर दे देते हैं...आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, बृहस्पति शत्रु राशि में उल्टी चाल चलेंगे, 12 राशियों पर क्या असर होगा ?...