ज्योतिर्लिंग और इनका महत्व | Shailendra Pandey | Astro Tak
शिव पुराण में देवों के देव महादेव के कल्याणकारी स्वरूप को विस्तार से बताया गया है. भगवान शिव जो स्वयंभू हैं, शाश्वत हैं, सर्वोच्च सत्ता है, विश्व चेतना हैं और ब्रह्माण्डीय अस्तित्व के आधार माने जाते हैं. यही नहीं भगवान शिव के रहस्य, महिमा और उपासना का पूरा वर्णन किया गया है. शिव पुराण में भगवान शिव की महिमा और भक्ति के साथ पूजा-विधि, बहुत से ज्ञान प्रद आख्यान और शिक्षाप्रद कथाओं का वर्णन और भगवान शिव के भव्य व्यक्तित्व का गुणगान किया गया है....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, ज्योतिर्लिंग और इनका महत्व..