Kapoor Ke Upay: आरती में कपूर का महाप्रयोग, धन प्राप्ति के लिए कपूर का करें ये उपाय | SJ । Astro Tak | Tak Live Video

Kapoor Ke Upay: आरती में कपूर का महाप्रयोग, धन प्राप्ति के लिए कपूर का करें ये उपाय | SJ । Astro Tak

Diwali 2025 । Kapoor Ke Upay: सनातन धर्म में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना को विधिपूर्वक किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि पूजा-पाठ में विशेष चीजों को शामिल ना करने से साधक को शुभ फल प्राप्त नहीं होता है. रोजाना आरती के दौरान कपूर जलाया जाता है. वहीं दिवाली का त्‍योहार खुशियां बांटने और मेलजोल बढ़ाने का त्‍योहार माना जाता है. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को उपहार देकर खुशियां बांटते हैं और मिठाई खिलाकर बधाई देते हैं. दिवाली पर उपहार देने का विशेष महत्‍व बढ़ता है....आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, आरती में कपूर का महाप्रयोग क्या है और धन प्राप्ति के लिए कपूर का क्या उपाय करें ?...