Karva Chauth 2024: इस करवा चौथ रूठी हुई पत्नी को मनाएं आसान TIPS और TRICKS के साथ | Praveen Mishra
Karwa chauth 2024: करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस साल 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए रखती हैं...तो आइए ज्योतिर्विद प्रवीण मिश्र जी से जानते हैं कि, इस करवा चौथ रूठी हुई पत्नी को कैसे मनाएं जानें आसान TIPS और TRICKS के साथ ?...