जानिए शनि देव क्यों चलते है धीमा चाल | Dr Sripati Tripathi | Astro Tak
शनिदेव की मां संध्या ने उन्हें पैर टूट जाने का श्राप दिया था. लेकिन शनिदेव के पिता सूर्यदेव ने इस श्राप का प्रायश्चित बताकर उन्हें बचा लिया था. तभी से कहते हैं कि शनिदेव के पैरों में दोष है जिसकी वजह से वो टेढ़ी चाल चलते हैं.....तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि, जानिए शनि देव क्यों चलते है धीमा चाल ..