Kundli me dusri shadi ke yog: कुंडली में किन कारणों से बनता है 2 विवाह का योग ?। Shailendra Pandey
Kundli me dusri shadi ke yog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में सप्तमेश पर अगर राहु या शनि ग्रह की कुदृष्टि पड़ी है तो ऐसी स्थिति में दो विवाह के योग बनते हैं. इन ग्रहों की दृष्टि से व्यक्ति प्रेम के लिए भटकता रहता है. अगर इनको प्रेम मिल भी जाए तो प्रेम विवाह होने की स्थिति में काफी विरोध झेलना पड़ सकता है...तो आइए ऐसे में ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, 2 विवाह का ग्रहों से संबंध, जानें कुंडली में 2 विवाह के योग कब बनते हैं ?...