Laddu Ka Kismat Connection : एक लड्डू बदल देगा आपकी किस्मत। One laddu will change your luck। SJ
Laddu Ka Kismat Connection : कभी बीमारी का इलाज करने के लिए खाए जाते थे "लड्डू", जानें इसका दिलचस्प इतिहास. लड्डू नाम संस्कृत शब्द लड्डुका से लिया गया है जिसका अर्थ है छोटी गेंद. लड्डू का जिक्र महाभारत और रामायण जैसे प्राचीन धार्मिक ग्रंथों में भी किया गया है. इन ग्रंथों में लड्डू को मोदक कहा गया है...तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, लड्डू की खास बातें क्या हैं और लड्डू का प्रयोग कब-कब होता है ?..