लग्न से जानें आपका मंगल भारी है या नहीं | Shailendra Pandey | Astro Tak | SJ
ज्योतिष में मंगल ग्रह को विशेष माना जाता है, इससे आपके जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मंगल पृथ्वी के सबसे निकट का ग्रह है और इस वजह से किसी बा किसी प्रकार इसे किसी न किसी रूप में प्रभावित करता है। आज बात करेंगे मंगल ग्रह की. ज्योतिष के अनुसार क्या आपका मंगल भारी है? मंगल के भारी होने का मतलब क्या है? और मंगल भारी होने पर आपकी राशि पर क्या प्रभाव हो सकता है..आईए ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे जी से जानते हैं की क्या होता है मंगल भारी होना और अपने लग्न से कैसे जानें आपका मंगल भारी है या नहीं |