Lakshmi-Ganesh Worship Diwali 2025: लक्ष्मी-गणेश की पूजा में दीपक संख्या और दिशा का महत्व । Astro Tak | Tak Live Video

Lakshmi-Ganesh Worship Diwali 2025: लक्ष्मी-गणेश की पूजा में दीपक संख्या और दिशा का महत्व । Astro Tak

Importance of Lamp Number and Direction in Lakshmi-Ganesh Worship ।Diwali Gifts: दिवाली के पर्व को प्रकाश का पर्व भी कहा कहा जाता है. यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत और अंधकार पर प्रकाश की जीत का प्रतीक है. जानें कितने दीपक जलाने से घर में धन की वृद्धि होती है? दिवाली का त्‍योहार खुशियां बांटने और मेलजोल बढ़ाने का त्‍योहार है. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को उपहार देकर खुशियां बांटते हैं और मिठाई खिलाकर बधाई देते हैं. दिवाली पर उपहार देने का विशेष महत्‍व बढ़ता है. उपहार पाकर ना सिर्फ लेने वाला प्रसन्‍न होता है बल्कि जो उपहार देता है उसके घर में भी बरकत आती है और मां लक्ष्‍मी उसके घर को धन से भर देती हैं. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि दीपावली के दिन क्या खरीदारी करें और क्या उपहार दें...आइए ज्योतिर्विद नितिशा मल्होत्रा जी से जानते हैं कि, लक्ष्मी-गणेश की पूजा में दीपक संख्या और दिशा का क्या महत्व है ?...