Laws of Karma : किन कर्मों से जीवन में आती है शुभता और अशुभता। Shailendra Pandey
Laws of Karma : हिंदू धर्म में माना गया है कि हमें हमारे कर्मों के अनुसार ही शुभ या अशुभ फल प्राप्त होता है। मनुष्य जैसा कर्म करता है वैसा ही फल भोगना पड़ता है। इन फलों का निर्धारण समय खुद करता है। इसलिए व्यक्ति को सोच-समझकर ही अपने कर्म करने चाहिए....आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, किन कर्मों से जीवन में आती है शुभता और अशुभता...