Mahakumbh 2025 Ganga Snan: विशेष पर्व पर क्यों नदियों में गिरता है अमृत, जानिए रहस्य | Astro Tak। PRM
Mahakumbh 2025: विशेष पर्व पर क्यों नदियों में गिरता है अमृत, जानिए रहस्य | Prayagraj Shahi Snan: प्रयागराज में इन दिनों महाकुंभ चल रहा है. महाकुंभ में अमृत स्नान का बहुत महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि महाकुंभ में अमृत स्नान करने से सभी पापों का नाश हो जाता है. देवी-देवता भी अमृत स्नान करने धरती पर स्नान के लिए आते हैं. अगर आप भी महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए जा रहे हैं, तो स्नान के बाद ये काम कर लीजिए. इससे आपको दोगुना पुण्य मिलेगा. साथ ही रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे. हिंदू धर्म में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ का विशेष धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण है. यहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों का संगम होता है, जिसे ‘त्रिवेणी संगम’ कहा जाता है...आइए जानते हैं कि, विशेष पर्व पर नदियों में क्यों अमृत गिरता है, जानिए रहस्य ?...