Budh Gochar 2025: बुध का तुला राशि में गोचर, क्या होगा कुंभ राशि वालों पर असर। PM । Astro Tak
Mercury Transit 2025: कुंभ राशि से 9वें भाव में बुध का ये गोचर होने जा रहा है. कुंभ राशि वालों को आगे आने वाले समय में भाग्य का सपोर्ट मिलेगा. आप जो भी काम करना चाहते हैं उसमें कामयाबी मिलेगी बस ध्यान यह रखना है कि घर वालों से सलाह लेकर यदि काम करेंगे तो अच्छा रहेगा....तो आइए प्रवीण मिश्र से जानते हैं कि, बुध का तुला राशि में गोचर होने से कुंभ राशि वालों पर क्या असर होगा ?...