Number 13 Numerology: क्या अंक 13 नहीं होता है शुभ ? जानें क्या कहती हैं मान्यताएं ? | Astro Tak | SJ
अंक 13 को कई लोग दुर्भाग्य का अंक मानते हैं, लेकिन ज्योतिष में इसे आकस्मिकता से जुड़ा अंक मानते हैं. ज्योतिषियों का कहना है, इस अंक में राहु और हर्षल की शक्ति पाई जाती है. इसके अलावा अंक 13 पर सूर्य और बृहस्पति का भी प्रभाव होता है. इस अंक पर ईश्वर की कृपा है और यह रहस्यमयी शक्तियों का धारक है..आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि, क्या अंक 13 नहीं होता है शुभ ? जानें क्या कहती हैं मान्यताएं ?