Number 5 in Astrology: अंक 5 की क्या है ताकत और कमजोरी। Shailendra Pandey । SJ
Number 5 in Astrology: अंक-5 की खासियत और कमजोरी के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार इस अंक के लोग बड़े आकर्षक होते हैं. इसलिए इनके मित्र बड़ी आसानी से बन जाते हैं. मानसिक रूप से ये लोग बड़े मजबूत होते हैं. हर स्थिति परिस्थिति में ढल जाते हैं....तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते है कि अंक 5 की क्या है ताकत और कमजोरी...